एक मैच में बने 820 रन, इंग्लैंड में किस टीम ने किया ये कमाल?
इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जा रहे हैं काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का 42वां मैच सरे और डरहम के बीच केनिंगटन ओवल लंदन में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, सरे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान 820 रन बनाए और उसके बाद पारी घोषित की.
इस दौरान सरे की टीम के लिए एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया और तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा.
आपको बता दें कि ये काउंटी चैंपियनशिप में सरे टीम का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है और काउंटी इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
टीम के लिए डॉम सिबली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और तिहरा शतक जड़ दिया
उन्होंने 475 गेंदों का सामना करते हुए 305 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 2 छक्के शामिल रहे