Delhi-Mumbai Expressway पर हो रहा शानदार इंतजाम, सिर्फ 112 रुपये में बेड से लेकर फ्री वाई-फाई तक का इंतजाम...
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जिसकी लंबाई 1,386 किलोमीटर है.
इस सफर को पूरा करने में 12-14 घंटे का वक्त लग जाता है.
ऐसे में जाहिर तौर पर सफर करने वाले यात्रियों से लेकर ट्रक ड्राइवर्स तक को थकावट हो सकती है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक अनूठी पहल शुरू की है ताकि कनेक्टिविटी तो बेहतर हो ही, साथ में आने-जाने वालों को भी कोई परेशानी न हो.
NHAI इस रूट पर से गुजरने वाले यात्रियों और ड्राइवर्स के लिए एक ऐसा स्टेशन बना रही है, जहां आराम से रूका जा सकता है.
पहले चरण में राजस्थान में दौसा के पास ऐसे चार स्टेशन बनाए गए हैं, जिन्हें 'अपना घर' का नाम दिया गया है.
NHAI और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) का प्लान ऐसे टोटल 21 स्टेशन बनाने का है, जिनमें एक से बढ़कर एक फेसिलिटीज होंगी.
इनमें ट्रक की पार्किंग के लिए स्पेस बना हुआ है, साफ-सुथरे टॉयलेट्स हैं, नहाने का भी पूरा इंतजाम है, किचन भी है जहां आप खुद के लिए खाना पका सकते हैं.
इसके अलावा, वॅाशिंग मशीन, फ्री वाई-फाई, टीवी लाउंज तक की फेसिलिटीज है.
इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ 112 रुपये चुकाने होंगे.