Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर से मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बिहार में मॉनसून की बारिश ने रफ्तार ली है. मुख्य रूप से दक्षिण बिहार के जिलों में आजकल अधिक बारिश देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी पटना, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर और लखीसराय में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई. 

बाढ़ जैसे हालात 

पटना में तो बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर जलजमाव हो गया. उधर, नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार की नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रही है.

येलो अलर्ट जारी 

पटना मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसमें दक्षिण बिहार के दो जिलों में तो भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. सभी जिलों में वर्षा होने के दौरान गरज-चमक के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है. इसीलिए सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यहां होगी भारी बारिश 

कैमूर और रोहतास जिले में आज भारी बारिश होने वाली है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के अनेक जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार जिले के एक या दो जगहों पर वर्षा होगी. इसके अलावा दक्षिण बिहार के जिलों के कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है.

गर्मी से मिलेगी राहत

4 और 5 जुलाई के दौरान कैमूर (भभुआ), रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, नवादा, नालंदा, जहानबाद, जमुई, शेखपुरा और लखीसराय जिलों के अधिकांश स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा (65 मिमी तक) और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (65 मिमी से अधिक) होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे पटना, आज कांग्रेस कार्यालय में होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, आज राजद कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…