शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी को आज नया बॉस मिलेगा। भाजपा के नए मुखिया हेमंत खंडेलवाल के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, प्रदेश से केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। औपचारिक घोषणा के बाद हेमंत खंडेलवाल मीडिया से चर्चा करेंगे।
CM के आज के कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन यादव आज सुबह 10.55 बजे बीजेपी कार्यालय पहुचेंगे। सुबह 11 से 2 बजे तक बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3:30 से लेकर 4:30 बजे तक ऊर्जा विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं शाम 4:30 से 5:30 बजे तक परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
ई-केवाइसी के लिए विशेष अभियान 15 जुलाई तक
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित कर वास्तविक हितग्राहियों को राशन वितरण करने के लिये हितग्राहियों की ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया जारी है। बचे हुए हितग्राहियों की ई-केवाइसी कराने और मृत, अपात्र व अस्तित्वहीन हितग्राहियों का मौके पर सत्यापन के बाद उनका नाम हटाने के लिये 1 से 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें