कुंदन कुमार/पटना: इंडिया एलायंस चुनावी घोषणा पत्र को लेकर लगातार बैठक कर रही है. कल साझा संकल्प पत्र उपसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें घोषणा पत्र के विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि 10 दिन के अन्दर एक और बैठक की जाएगी और उसके बाद घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. 

कोऑर्डिनेशन कमेटी के समक्ष की जाएगी पेश 

इंडिया एयरलाइंस के चुनावी घोषणा पत्र के बैठक में सभी घटक दलों ने बिहार के बेरोजगारों को भत्ता देने पर गंभीरता से विचार करने की बात कही. भाकपा माले ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जमीन और कानून व्यवस्था जैसे लोगों की समस्याओं से संबंधित मुद्दे घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही. अब सभी मुद्दे ड्राफ्ट होंगे. एक और बैठक के बाद 15 जुलाई तक घोषणा पत्र को बनाकर इंडिया एयरलाइंस कोऑर्डिनेशन कमेटी के समक्ष पेश की जाएगी. 

इंडिया एयरलाइंस के घटक दलों के बीच हुई बातचीत 

बैठक में गरीबों के मुद्दे पर माले और शिक्षा को लेकर राजद के नेताओं ने देर तक अपनी बातें रखी. पहले से ही घोषणा की जा रही है कि इंडिया एयरलाइंस की सरकार बनी, तो हर महिला को 2500 रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपए और सभी गरीबों को 25 लाख तक इलाज की व्यवस्था होगी. इन सब मुद्दे पर भी इंडिया एयरलाइंस के घटक दलों के बीच बातचीत हुई है. 15 जुलाई तक इंडिया एयरलाइंस का यह चुनावी घोषणा पत्र बनाकर तैयार हो जाएगा. अब देखना यह है कि चुनावी घोषणा पत्र बनने के बाद कब उसको जनता के सामने लाया जाता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में मानसून का तांडव, मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात!