PM Modi Visit Five Countries From Today: पीएम मोदी का अबतक का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा आज से शुरू हो रहा है। जी हां… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा पर आज रवाना होंगे। 9 जुलाई तक चलने वाले आठ दिवसीय इस यात्रा में वो घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वो ब्राज़ील में होने जा रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में भाग लेंगे। पीएम मोदी की चौथी ब्राज़ील यात्रा होगी। दो जुलाई से शुरू रही इस यात्रा में वह सबसे पहले घाना पहुंचेंगे। घाना में भारत के प्रधानमंत्री का 30 साल बाद दौरा हो रहा है।

ट्रंप और मस्क के जुबानी जंग के बीच Teslaके शेयरों में बड़ी गिरावट, Elon Musk को हो सकता है अरबों का नुकसान

यह यात्रा ग्लोबल साउथ के साथ संबंधों को गहरा करने वाला माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से कई द्विपक्षीय समझौते जैसे- व्यापार और निवेश बढ़ने तथा 2026 में भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है। जिससे वैश्विक मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज और अधिक बुलंद होगी। तो चलिए सभी राष्ट्रों के साथ भारत के संबंधों के देखते हुए जानते हैं प्रधानमंत्री की इस यात्रा का एजेंडा क्या हैः-

हर-हर महादेव: अमरनाथ यात्रा शुरू, पहले जत्थे को जम्मू के LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने कराया है रजिस्ट्रेशन

घाना: 30 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का दौरा

पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना अफ्रीका का सबसे पुराना लोकतंत्र है। प्रधानमंत्री मोदी का पहला पड़ाव भी 2-3 जुलाई को घाना में होगा। यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। मोदी की यह यात्जोरा भारत-घाना संबंधों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने का संकेत है। राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। इस यात्रा में औपचारिक स्वागत, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और उन्हें बढ़ाने के लिए आमने-सामने की बैठक शामिल है।

नारायण मूर्ति देते रह गए 70 घंटे काम का ज्ञान, Infosys मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा- नहीं करना इतना काम, Work Life Balance जरूरी

प्रधानमंत्री की मुलाकातों के दौरान, कृषि, वैक्सीन डेवलपमेंट, रक्षा सहयोग, महत्वपूर्ण खनिज और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 3 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे, जिसमें वे सांसदों के साथ साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और घाना के विकास में भारत के योगदान पर चर्चा करेंगे।

कोलकाता गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा : मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पहले भी कई लड़कियों से कर चुका है छेड़छाड़, एडमिशन के समय से ही थी पीड़िता पर बुरी नजर

त्रिनिदाद और टोबैगो: साझा विरासत और प्रवासी संबंधों का जश्न
घाना यात्रा के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 3-4 जुलाई को कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर रहेंगे।1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। यह यात्रा त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। यह दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करने वाला मील का पत्थर है। त्रिनिदाद और टोबैगो की 40-45% आबादी भारतीय मूल की है, जिसमें राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर भी शामिल हैं। इस यात्रा के दौरान एक बड़े प्रवासी संपर्क कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।

‘मजबूत है सरकार..’, कर्नाटक में नहीं बदलेगा सीएम, बगल में बैठे डीके शिवकुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे, जिसमें फार्मास्यूटिकल्स, रिन्यूएबल ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रा और कृषि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वह  त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को दर्शाता है। इस यात्रा का उद्देश्य कैरीकॉम (CARICOM – Caribbean Community) और स्मॉल आइलैंड डेवलपिंग स्टेट्स (SIDS) में प्रमुख खिलाड़ी  त्रिनिदाद और टोबैगो  के साथ भारत की विकास साझेदारी का विस्तार करना और खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग में नए रास्ते तलाशना है। कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

सुप्रीम कोर्ट में पहली बार लागू हुआ SC-ST आरक्षण नीति, इन पदों पर के प्रमोशन और सीधी भर्ती में मिलेगा फायदा

अर्जेंटीना: 57 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा पर

घाना और कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का अगला पड़ाव अर्जेंटीना होगा। पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना में रहेंगे। राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर पीएम मोदी अर्जेंटीना जा रहे हैं। यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस दक्षिण अमेरिकी देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इस ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य 2019 में स्थापित रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है, क्योंकि अर्जेंटीना महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रहा है।विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, अर्जेंटीना के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय चर्चा में व्यापार, रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल इनोवेशन शामिल होंगे।

‘I LOVE YOU बोलना यौन उत्पीड़न नहीं’, HC ने पॉक्सो मामले में शख्स को बरी किया

ब्राजील: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी 5-8 जुलाई तक ब्राजील की यात्रा पर रहेंगे। वह रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे गना और राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की मेजबानी में ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा करेंगे। 2014, 2019 और 2024 में पिछली यात्राओं के बाद यह मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है।ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी 10 पूर्ण सदस्य देशों, 12 भागीदार देशों और 8 आमंत्रित देशों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

सिक्योरिटी गार्ड की कस्टोडियल डेथ पर भड़के CM स्टालिन, CBI को सौंपेंगे केस ; HC ने कहा था- ‘पुलिस ताक़त के नशे में चूर हो चुकी है’

ब्रिक्स समिट के प्रमुख एजेंडा में ग्लोबल गवर्नेंस रिफॉर्म्स, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाइमेट एक्शन और ग्लोबल हेल्थ शामिल हैं। 8 जुलाई को ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 2006 में स्थापित भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह वार्ता व्यापार (20 बिलियन डॉलर का लक्ष्य), रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, खनन, महत्वपूर्ण खनिज, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल इंफ्रा पर केंद्रित होगी।

दिल्ली के दरिंदे को 30 साल की कैद : मिठाई का लालच देकर मासूम को बनाया था हवस का शिकार, साकेत कोर्ट का फैसला

नामीबिया: ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत देने अपने पूरे कार्यकाल में पहली बार नामीबिया में
प्रधानमंत्री मोदी अपने पांच देशों की यात्रा के अंतिम पड़वा में 9 जुलाई को नामीबिया पहुंतेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया का दौरा करेंगे, जो इस अफ्रीकी देश की उनकी पहली यात्रा होगी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा होगी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गत 27 वर्षों में पहली बार होने वाली इस यात्रा में औपचारिक स्वागत, नामीबिया के फाउंडिंग फादर डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय वार्ता और नामीबिया की संसद को संबोधित करना शामिल होगा। इस यात्रा का उद्देश्य नामीबिया के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करना है, जो 1940 के दशक में भारत द्वारा नामीबिया के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए समर्थन से जुड़े हैं। 600 मिलियन डॉलर मूल्य का द्विपक्षीय व्यापार तथा 800 मिलियन डॉलर का भारतीय निवेश, विशेष रूप से जिंक और डायमंड प्रोसेसिंग में, चर्चा के प्रमुख बिंदु होंगे।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m