MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी भोपाल में बीते तीन घंटे से तेज वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने आज भोपाल समेत कई जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अगले 4 दिन तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिससे कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को भिंड, मुरैना, निवाड़ी जिलों में अत्याधिक भारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जबलपुर, दमोह, छतरपुर समेत कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

ये भी पढ़ें: MP में लोकायुक्त-EOW अधिकारियों का तबादला: ग्वालियर-उज्जैन और जबलपुर Lokayukta SP को बदला, ईओडब्ल्यू उज्जैन-जबलपुर का भी ट्रांसफर

राजधानी भोपाल में पिछले तीन घंटे से तेज बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो बालाघाट में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी गिरा। मंगलवार को श्योपुर, मऊगंज समेत प्रदेश के कई जिलों में वर्षा हुई। वहीं छतरपुर, देवास, सीहोर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H