MNS Workers Beat Gujarati Shopkeeper Video: महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी के बीच छिड़े सियासी घमासान के बीच मनसे (MNS) कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। ठाणे में राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर से सामने आई है। राज ठाकरे के ‘गुंडे कार्यकर्ताओं’ ने मराठी (Marathi) नहीं बोलने पर गुजराती दुकानदार की पिटाई कर दी। घटना मीरा रोड स्थित फ़ास्ट फ़ूड के कर्मचारी के साथ हुई है। मनसे (MNS) कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को चार से पांच थप्पड़ मारे। इससे भी मन नहीं भरा तो धमकाया भी।

पीएम मोदी का अबतक का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा आज से शुरू, पांच देशों की यात्रा पर होंगे रवाना, जानिए क्या है प्रधानमंत्री की यात्रा का एजेंडा

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने काशीमीरा थाने में MNS के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हर-हर महादेव: अमरनाथ यात्रा शुरू, पहले जत्थे को जम्मू के LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने कराया है रजिस्ट्रेशन

वीडियो में MNS के कई कार्यकर्ता दुकानदार को घेरकर उससे बहस करते दिख रहे हैं। एक सदस्य दुकानदार से कहता है, ‘तुमने मुझसे पूछा कि मराठी क्यों बोलनी चाहिए? जब तुम्हें परेशानी थी, तब तुम MNS ऑफिस आए थे।’ दुकानदार ने जवाब में कहा कि उसे नहीं पता था कि मराठी बोलना अब जरूरी हो गया है। इस पर एक कार्यकर्ता गाली देते हुए दुकानदार को धमकाता है कि उसे इस इलाके में कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।

‘मेरी डॉक्टर पत्नी पाकिस्तान की जासूस’; रियल एस्टेट कारोबारी ने केंद्र सरकार और पुलिस से की जांच की मांग

जब दुकानदार कहता है कि उसे मराठी सीखनी पड़ेगी, तो एक MNS सदस्य कहता है, ‘हां, ऐसा कहो। लेकिन ये क्यों पूछ रहे हो कि मराठी क्यों सीखनी चाहिए? ये महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कौन-सी भाषा बोली जाती है?’जब दुकानदार कहता है- ‘सभी भाषाएं’, तो एक व्यक्ति उसे थप्पड़ मारता है, फिर दूसरा व्यक्ति भी उसे दो बार थप्पड़ मारता है। दुकानदार कुछ समझाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे चार बार और थप्पड़ मारे जाते हैं।

ट्रंप और मस्क के जुबानी जंग के बीच Teslaके शेयरों में बड़ी गिरावट, Elon Musk को हो सकता है अरबों का नुकसान

काशीमीरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनसे के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

नारायण मूर्ति देते रह गए 70 घंटे काम का ज्ञान, Infosys मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा- नहीं करना इतना काम, Work Life Balance जरूरी

बीजेपी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

मामले में मीरा भयंदर शहर के बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मराठी भाषा हमारा गौरव है, लेकिन मानवता की सीमा को नहीं भूलना चाहिए। भाषा का सम्मान जरूरी है, पर यह प्रेम, समझदारी और सहिष्णुता के साथ होना चाहिए।

‘I LOVE YOU बोलना यौन उत्पीड़न नहीं’, HC ने पॉक्सो मामले में शख्स को बरी किया

यह पहला मामला नहीं
मराठी की जगह पर हिंदी बोलने पर पिटाई का यह कई पहला मामला नहीं है। मनसे कार्यकर्ताओं ने इससे पहले कई जगह गुंडागर्दी कर चुके हैं, हालांकि तब सीएम फडणवीस ने कहा था कि मराठी का सम्मान होना चाहिए लेकिन कानून तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मीरा रोड पर यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब उद्धव ठाकरे औ राज ठाकरे दोनों ने साथ आकर महाराष्ट्र सरकार को हिंदी अनिवार्यता के आदेश को रद्द करने पर विवश किया है। दोनों ठाकरे भाई पांच जुलाई को विजय रैली निकालने जा रहे हैं। इसमें शिंदे और पवार गुट के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। मीरा रोड पर सरेआम हिंदी भाषी की पिटाई ने डर का माहौल खड़ा कर दिया है। अभी इस मामले में पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m