इटावा. यादव कथावाचक के साथ अभद्रता का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर अखिलेश यादव कथावाचक के साथ खड़े हैं. हालांकि आगामी चुनावों को देखते हुए अखिलेश इस मुद्दे को नहीं छोड़ना चाहते. हों भी क्यों ना, कथावाचक पीडीए वर्ग के हैं और सपा प्रमुख पीडीए के जरिए सत्ता का सिंहासन पाना चाहते हैं. इसलिए वे इस मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहते और कथावाचक के साथ खड़े हुए हैं. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा था. जिस पर अब बवाल हो गया है.

इस मामले में भाजपा के नेता भी कूद पड़े हैं. मंगलवार को इटावा पहुंचे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद प्रांशुदत्त द्विवेदी ने अखिलेश यादव पर ब्राह्मण समाज के प्रति द्वेषभाव रखने का आरोप लगाते हुए सवाल करते हुए कहा कि आखिर अखिलेश यादव को ब्राह्मण समाज से इतनी नफरत क्यों है?

इसे भी पढ़ें : ‘अंडर टेबल पैसे लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री..!’ अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- किसी की हैसियत नहीं है उनसे…

प्रांशुदत्त ने इटावा के दांदरपुर गांव में हुई उपद्रव की घटना पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित ब्राह्मण परिवारों से मुलाकात की. सैकड़ों ब्राह्मणों ने उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई और न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान द्विवेदी ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रहा है. दोषियों को उनके अपराध के अनुसार दंड अवश्य मिलेगा. भाजयुमो नेता ने कहा कि यदि अखिलेश यादव को ब्राह्मण समाज का समर्थन चाहिए तो उन्हें लोगों को बांटने या नफरत फैलाने के बजाय मथुरा जाकर मंदिर निर्माण में योगदान देना चाहिए.