मेरठ. भाजपा नेत्री और पूर्व MLC डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज पर CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. CBI की टीम ने NCR मेडिकल कॉलेज और डॉ. सरोजिनी के आवास पर छापा मारा है. जिसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) पैनल के 3 डॉक्टर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं. लाखों की रिश्वत के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों पर CBI ने रेड डाली है.

9 घंटे तक चली CBI की पूछताछ कॉलेज के अस्पताल और आवास से OPD रजिस्टर, छात्र पंजीकरण और अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं. डॉ. सरोजिनी अग्रवाल मेरठ के प्रमुख और प्रभावशाली परिवार से जुड़ी हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है. घूसकांड में कई और मेडिकल कॉलेज जांच के घेरे में आ सकते हैं.

इसे भी पढे़ं : राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा

सूत्रों के मुताबिक, दस्तावेजों से मेडिकल सीटों में गड़बड़ी और मान्यता प्रक्रिया में अनियमितता के सुराग मिले हैं. CBI सूत्रों का दावा है कि घोटाले की परतें अभी और खुलेंगी. आगे कई अहम खुलासे हो सकते हैं.