सब टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पिछले कुछ सालों में कई किरदारों के कलाकार बदल गए हैं. हाल ही के एपिसोड में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) शो से गायब नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से उनके शो छोड़ने की खबरे सामने आने लगी थी. वहीं, अब इन अफवाहों पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने अपनी चुप्पी तोड़ दिया है.

बता दें कि असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने कुछ समय पहले दिए अपने एक में बताया कि ये खबरें गलत और सिर्फ अफवाह हैं. आजकल सोशल मीडिया पर बहुत निगेटिव बातें फैलती हैं. हमारा शो एक पॉजिटिव और फैमिली शो है, जो लोगों को हंसी और खुशी देता है. इसलिए इस तरह की झूठी बातें फैलाना ठीक नहीं है. शो की टीम में सब लोग शामिल हैं. कभी-कभी कुछ एक्टर्स अपने पर्सनल कारणों से शूटिंग में नहीं आ पाते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.
शो में इन दिनों बंगले में ‘भूतनी’ कहानी के एपिसोड्स में दर्शकों को दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता) दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसी वजह से लोगों को लग रहा है कि शायद उन्होंने शो छोड़ दिया है. जबकि शो की इस कहानी में बाकी कलाकार जैसे बापूजी, पोपटलाल, सोढ़ी, तारक मेहता और अंजलि नजर आ रहे हैं.
बता दें कि साल 2008 में शुरु हुए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक गुजराती लेखक तारक मेहता के कॉलम ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ पर आधारित है. इस शो को असित कुमार मोदी ने प्रोड्यूस किया है. शो का सबसे पॉपुलर किरदार जेठालाल गड़ा (दिलीप जोशी) की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग दर्शकों को खूब पसंद आती है. इन दिनों बंगले में ‘भूतनी’ कहानी आने के बाद से ही इस सो की TRP भी अच्छी हो गई है.