कुंदन कुमार/पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. अवैध शराब का निर्माण भी हो रहा है और अब मद्य निषेध उत्पाद विभाग ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ ड्रोन से कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक 150 लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं.
ड्रोन से कार्रवाई शुरू
राज्य में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ ड्रोन से कार्रवाई शुरू हुई है. 6 जिलों में पिछले एक सप्ताह में 150 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 23 से 29 जून तक ड्रोन के जरिए 994 छापेमारी की गई. अधिकांश ड्रोन नाइट विजन मोड वाले थे.
विदेशी शराब शामिल
इस दौरान 153 मामले दर्ज किए गए अवैध शराब निर्माण व बिक्री में शामिल 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ड्रोन से कार्रवाई के दौरान 26347 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसमें 25951. 3 लीटर देसी शराब और 396.4 लीटर विदेशी शराब शामिल है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार चुनाव को लेकर आज बीजेपी की होगी बड़ी बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें