Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए 1 जुलाई का दिन ऐतिहासिक रहा. पहली बार अकासा एयरलाइंस ने दरभंगा-मुंबई-दरभंगा रूट पर अपनी सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की. इस नई सेवा का उद्घाटन दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और विमान कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया.
यात्रियों को मिलेगा एक और विकल्प
वहीं, उद्घाटन के अवसर पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का धन्यवाद करते हुए इसे मिथिला के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा से मुंबई के लिए पहली उड़ान में बोर्डिंग पास देकर यात्रियों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि मिथिला और इस एयरपोर्ट से सफर करने वाले लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है. अब यात्रियों को कम कीमत में यात्रा करने का एक और विकल्प मिल गया है.
नई उड़ान सेवा की प्रमुख बातें…
- 1 जुलाई 2025 से दरभंगा-मुंबई रूट पर अकासा एयर की नई उड़ान शुरू.
- फ्लाइट रोजाना चलेगी.
- विमान में कुल 180 सीटें, सभी इकोनॉमी क्लास होगी.
- प्रारंभिक किराया लगभग 5000 रुपए होगा.
- अब तक इस रूट पर केवल स्पाइसजेट और इंडिगो की सेवाएं थीं, अब अकासा भी शामिल हो गई है.
दरभंगा एयरपोर्ट पर कुल सेवाएं…
- दिल्ली के लिए 3 जोड़ी उड़ानें.
- मुंबई के लिए अब 3 जोड़ी उड़ानें (2 इंडिगो/स्पाइसजेट + 1 अकासा).
कोलकाता और हैदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी उड़ान
नई सेवा से यात्रियों को एक और विकल्प मिलेगा और किराये में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उन्हें सस्ती दरों पर सफर का लाभ भी मिलेगा. दरभंगा से मुंबई यात्रा करने वाले यात्रियों और मिथिला क्षेत्र में बसे लोगों ने इस नई सेवा को लेकर खुशी जाहिर की. खासकर मुंबई में रहने वाले मिथिलावासी अब सीधे उड़ान से अपने घर आ-जा सकेंगे, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: उत्पाद विभाग ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ ड्रोन से की कार्रवाई, 150 लोग हुए गिरफ्तार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें