जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले में एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 28 जून को राजस्थान के सिरोही जिले में घटी इस घटना पर पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता दिहाड़ी मजदूर है. घटना के दौरान नाबालिग लड़की की मां सुबह काम पर गई थी, लेकिन पिता घर पर ही था. बड़ा बेटा घर पर नहीं था. इसका फायदा उठाकर उसने यह कृत्य किया. शाम को जब मां घर लौटी, तो लड़की के कपड़े खून से सने मिले. मां ने जब उससे पूछा, तो उसने अपनी आपबीती सुनाई.
पुलिस के अनुसार, शुरुआत में नाबालिग लड़की की मां अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन परिवार के सदस्यों के समझाने पर उसने मंगलवार को पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है.