दिल्ली के मंगोलपुरी बी वार्ड नंबर 50 की निगम पार्षद सुमन टिंकू राजोरा(Suman Tinku Rajora) ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) में वापसी की है. कुछ महीने पहले उन्होंने AAP छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की थी, लेकिन अब इसे अपनी सबसे बड़ी गलती मानते हुए उन्होंने AAP में लौटने का निर्णय लिया. इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और MCD में नेता विपक्ष अंकुश नारंग भी उपस्थित रहे.

मंगोलपुरी के वार्ड 50 बी की पार्षद सुमन टिंकू राजौरा ने इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का निर्णय लिया था. हाल ही में, उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद, वह अपने पति के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) में वापस लौट आईं.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सुमन टिंकू राजौरा का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की टोपी और दुपट्टा भेंट किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा दिल्ली के गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के साथ किए गए विश्वासघात ने पार्टी के अपने नेताओं को भी छोड़ने पर मजबूर कर दिया है.

दिल्ली में टला ‘क्लाउड सीडिंग’ का पहला ट्रायल, अब अगस्त से सितंबर के बीच होगी ‘आर्टिफिशियल बारिश’, जानें क्यों

एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि राजौरा में ‘आप’ की वापसी गर्व का विषय है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि झुग्गीवासियों के साथ उनके व्यवहार को देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ, खासकर जब उन्होंने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का वादा किया और फिर उनके घरों को छीन लिया.

उन्होंने बताया कि एमसीडी चेयरमैन के चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवार को वोट देने से उन्हें कुछ हद तक मानसिक शांति मिली. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों का समर्थन नहीं करती, बल्कि उन्हें समाप्त करने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली पुलिस के ASI पर 6 नाबालिग लड़कों के अपहरण और अवैध वसूली का आरोप, विभाग ने किया सस्पेंड

वार्ड समिति चुनाव में विपरीत मतदान के कारण कार्रवाई की गई थी. दो जून को दिल्ली नगर निगम के वार्ड समिति चुनाव संपन्न हुए, जिसमें भाजपा ने पार्षद सुमन को निष्कासित करने का निर्णय लिया. पार्टी ने आरोप लगाया कि सुमन ने पार्टी की नीति के खिलाफ मतदान किया. सभी पार्षदों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सुमन ने पार्टी के आदेश की अवहेलना की, जिसे उन्होंने स्वयं स्वीकार भी किया. इस अनुशासनहीनता के चलते भाजपा के संविधान के अनुसार सुमन की प्राथमिक सदस्यता तुरंत समाप्त कर दी गई.