सुशील सलाम, कांकेर। कांकेर जिला जेल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जेल की महिला प्रहरियों और कर्मचारियों ने महिला सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव और उनके पति बालकृष्ण चिन्ना पर प्रताड़ना समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं. मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई है.

यह भी पढ़ें : श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के एवज में ली थी घूस, तीन डॉक्टर समेत छह आरोपियों को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश…

महिला प्रहरियों ने शिकायत में बताया कि जेल में संचालित महिला खंड में आने-जाने के लिए पृथक महिला गेट का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन सहायक जेल अधीक्षक ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए महिला प्रवेश द्वार को बंद कर पुरुष खंड से आना-जाना करवा रही हैं. रास्ते में पुरुष कै’दियों का शौचालय व स्नानागार है, जिससे उन्हें आने-जाने में शर्मिंदगी महसूस होती है.

इसके साथ सहायक जेल अधीक्षक पर आरोप लगाया कि वे किसी भी समय महिला वार्ड में आकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को सोते रहते हो, गप्पे मारते रहते हो, बैठे रहते हो बोलकर महिला वार्ड बंद, या फिर सबका स्थानान्तरण करने की धमकी देती है. इसके साथ सबका गोपनीय चरित्रावली खराब करने की भी धमकी देती है.

महिला प्रहरियों ने बताया कि महिला वार्ड में शौचालय, बाथरूम जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. इसके साथ महिला कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान स्वयं के उपयोग के लिए नाश्ता, दवाई, पेन, पानी, पैड, रूमाल, चश्मा जैसी सामग्री कैरी बैग में लाने से मना कर दिया गया, इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.