कुंदन कुमार/पटना: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार की सुबह राजधानी पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन आदि नेताओं ने उनका स्वागत किया.

निंदा प्रस्ताव भी होगा पारित 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी पटना के ज्ञान भवन में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति बैठक का उद्घाटन किया. इस दौरान विधानसभा चुनाव के क्रम में कार्यसमिति द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव के साथ विजय संकल्प प्रस्ताव भी पारित होना है. दो सत्रों वाली कार्यसमिति की बैठक एक दिवसीय है. बैठक के दौरान बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के अपमान पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. 

चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण 

भाजपा का कहना है कि अपने जन्मतिथि पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पैरों के पास आंबेडकर की तस्वीर रखकर महापुरुष के साथ समाज विशेष का अपमान किया है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पिछले 11 वर्षों में बिहार को क्या कुछ मिला, प्रदेश कार्यसमिति में उससे संबंधित प्रस्ताव भी प्रस्तुत होगा. इसके अलावा चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श संभावित है.  

ये भी पढ़ें- Bihar News: ई रिक्शा चालक से जाति पूछकर पीटा, फिर जबरन…