कुंदन कुमार/पटना: बीजेपी राज्य कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक के मौजूद है. बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, सभी विधायक, सभी राज्य कार्यसमिति के सदस्य के साथ-साथ सभी मंत्री विधान पार्षद भी मौजूद है. 

2 सेशन में होगी बैठक

ये बैठक 2 सेशन में होगी. पहले सेशन की बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार आज के बैठक में बिहार बीजेपी के लगभग 1200 नेता और राज्य कार्य समिति के सदस्य भाग ले रहे हैं. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी. 

चुनाव जीतने का मंत्र 

इस बैठक में वैसे भी बीजेपी के नेता मौजूद है, जिन्हें पिछले बार विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था, लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाए थे. चुनाव जीतने का मंत्र देने ही आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के राज्य कार्य समिति में पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राज्य कार्य समिति की बैठक में लेंगे भाग