बरेली. सुभाष नगर थाना क्षेत्र में प्रसाद खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें 9 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बीडीए कॉलोनी में पिन्नी की पूजा (सुहाग की पूजा) की मिठाई खाने से महिलाओं और बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे. गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले में परिजनों की तहरीर पर मावा विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनकी शिकायत पर ही खाद्य सुरक्षा विभाग (एफएसडीए) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मावा (खोआ) के आपूर्तिकर्ता गुर्जर डेयरी पर छापा मारा और मावे के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : पान, गुटखा, तंबाकू खाने वाले पुजारी नहीं करा सकेंगे पूजा, बिना पारंपरिक पहनावे के श्रद्धालुओं को भी नहीं होगी पूजा करने की अनुमति

खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि नमूनों में मिलावट या अमानक स्तर की पुष्टि हुई तो दोषी पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.