Asia Cup 2025, IND vs PAK Match: जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो रोमांच चरम पर होता है. एक बार फिर यह दोनों टीमें आपस में भिड़ सकती हैं. 7 सितंबर को दोनों देशों के बीच एशिया कप के तहत हाई-वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है.
Asia Cup 2025, IND vs PAK Match: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो सकता है. 21 सितंबर को फाइनल खेलने जाने की उम्मीद है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट के तहत एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा.
मान लीजिए अगर दोनों टीमें सुपर-4 में एंट्री कर लेती हैं तो फिर इनके बीच 14 सितंबर को दूसरी बार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है. यह दोनों ही मैच फैंस के लिए बेहद खास होने वाले हैं. क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए जबरदस्त रोमांच दिखता है.
शेड्यूल नहीं हुआ जारी
एशिया कप 2025 का आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी लगभग मिल चुकी है. इसी हफ्ते शेड्यूल आने की पूरी उम्मीद भी है.
ACC ने BCCI को लिखा खत
एशिया कप के शेड्यूल में देरी को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने BCCI को एक लैटर भी लिखा है. ACC चाहता है कि जुलाई के पहले हफ्ते में बैठक कर आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जाए, क्योंकि शेड्यूल में हो रही देरी के कारण स्पॉन्सर और मीडिया पार्टनर्स परेशान हैं.
सोनी स्पोर्ट्स ने जारी किया प्रोमो
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का प्रोमो जारी किया था, जिससे साफ संकेत मिले कि टूर्नामेंट तो जरूर होगा. हालांकि पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. देखना होगा कि भारत-पाकिस्तान अपने मैच कहां खेलते हैं.
एशिया कप 2025 की सभी 6 टीमें
भारत
पाकिस्तान
अफगानिस्तान
श्रीलंका
बांग्लादेश
यूएई
टीम इंडिया है सबसे सफल टीम
टीम इंडिया एशिया कप की सबसे सफल टीम है. भारत ने 8 बार ये खिताब जीता है. 1984 में पहला एडिशन हुआ था तब से लेकर अब तक 16 बार एशिया कप हो चुका है. भारत ने 8, श्रीलंका ने 6, जबकि पाकिस्तान ने 2 बार इसे जीता. इस बार टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट होना है.
भारत है मेजबान, यूएई शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट
इस बार भारत को मेजबान देश बनाया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू (UAE) पर कराने की बात चल रही है. पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं. इसलिए ACC टूर्नामेंट को UAE में कराने पर विचार कर रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H