प्रयागराज. फूलपुर इलाके में किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर जिहादी प्रशिक्षण का दबाव बनाए जाने के मामले में बुधवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान हुआ. जिसके बाद दो आरोपी जेल भेजे गए हैं. पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेगी. वहीं ATS ने जेल जाने से पहले दरकशा और कैफ पूछताछ की.

इधर मामले में शामिल तीसरे आरोपी ताज की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं. ताज के संबंधित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. ताज की गिरफ्तारी के बाद केरल कनेक्शन को लेकर कई खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ताज की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज में ‘केरल स्टोरी’: दलित लड़की को सहेली ने बहलाया, केरल ले जाकर किया माइंडवॉश, आतंकी बनाने की थी तैयारी, ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि बीते 30 जून को पुलिस ने आतंकी साजिश के नए मॉड्यूल का खुलासा किया था. जहां पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया. इसमें एक हिंदू नाबालिग लड़की को माइंडवॉश कर आतंकी बनाने की साजिश रची गई थी. इस साजिश के तहत लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने का प्रयास किया गया था.

सहेल ने किया माइंडवॉश

लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी. जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता को उसकी मुस्लिम दोस्त बहला-फुसलाकर केरल ले गई थी. दोनों पहले प्रयागराज से दिल्ली और फिर वहां से ट्रेन से केरल पहुंचीं. केरल में पीड़िता की मुलाकात संदिग्ध लोगों से कराई गई. वहीं पर उसका माइंडवॉश किया गया. उसे कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की योजना थी.