चंद्रकांत/बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में 2 गुटों के बीच बढ़ते हिंसक तनाव ने मारपीट का रूप ले लिया. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के नजदीक चिलहरी और प्रतापसागर गांव के बीच हुई, जहां पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुटों के बीच तीव्र संघर्ष शुरु हो गया.
अफरा-तफरी का माहौल
दरअसल, बुधवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे लाठी-डंडे से लैस दोनों गुट आमने-सामने आ गए, प्रताप सागर निवासी एक युवक घायल हो गया ,जो राजद का छात्र नेता बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने तत्काल एक्शन लिया और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान असामाजिक तत्वों में भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उन्हें खदेड़ दिया.
जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी और वर्चस्व को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिससे हिंसक झड़प का रूप ले लिया. लाठी डंडे चले और गाड़ियों के शीशे भी फोड़े गए. इस दौरान प्रतापसागर गांव निवासी राजदेव यादव का पुत्र मनीष कुमार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है.
पुरानी रंजिश में मारपीट
एसडीपीओ ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश में मारपीट का है. दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया, उनसे मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी तरह का पुराना विवाद है, तो इस मामले में पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BJP की बैठक में मंच पर चढ़े अश्विनी चौबे, फिर हुआ कुछ ऐसा की बन गया चर्चा का विषय!
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें