ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ (एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी) का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मेज़बान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहला मुकाबला गंवाने के बाद 5 मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पीछे है। ऐसे में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ में बराबरी करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की नज़र सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी।
बता दें कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भी तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, इसमें नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं मेज़बान इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान 2 दिन पहले ही कर दिया था।
एजबेस्टन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम का एजबेस्टन के स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह बिल्कुल भी अच्छा देखने को नहीं मिलता है, जिसमें उन्होंने यहां पर कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है, जिसमें यदि वह इस मैच में भी हार का सामना करते हैं, तो सीरीज में 2-0 से पिछल जाएंगे और फिर उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
कैसा है एजबेस्टन की पिच का मिजाज
एजबेस्टन की पिच को पारंपरिक रूप से बैलेंस्ड माना जाता है, लेकिन शुरुआत के दो से तीन दिन यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। नई गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और आउटफील्ड तेज़ होने की वजह से शॉट्स को बाउंड्री तक पहुंचने में आसानी होती है। हालांकि, अगर मौसम ओवरकास्ट रहा तो शुरुआती सत्रों में तेज़ गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट से मदद मिल सकती है।
जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच पर बॉल की ग्रिप बढ़ने लगती है और दरारें बनने लगती हैं, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। खासकर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से इस मैदान पर रन चेज़ करना आसान नहीं होता।
जानिए कितना है औसत स्कोर?
एजबेस्टन में अब तक कुल 60 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 302 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में भी औसत स्कोर लगभग समान यानी 302 रन ही रहा है। तीसरी पारी में औसत गिरकर 239 रन रह जाता है और चौथी पारी में यह आंकड़ा सिर्फ 157 रन तक सिमट जाता है। यह साफ संकेत देता है कि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H