ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में शुरू हो गया है. इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है…
Jasprit Bumrah: जिस बात का डर था वही हुआ. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया पूरे 3 बदलावों के साथ मैदान में उतरी है. कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद बताया कि आखिर क्यों बुमराह को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है.
टॉस हारने के बाद कप्तान गिल ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा हम 3 बदलावों के साथ उतर रहे हैं. बुमराह टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं, इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि वो दूसरा टेस्ट खेलेंगे, क्योंकि पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. भारत को इस मैच में जीत हर हाल में चाहिए.
जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान गिल ने कहा ‘जसप्रीत बुमराह इस वक्त अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए नहीं खेल रहे हैं. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, और हमें लगता है कि वहां की पिच में ज्यादा मदद मिलेगी, इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करना चाहते हैं. हम कुलदीप को खिलाने को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन अंत में बैटिंग में थोड़ी गहराई जोड़ने का फैसला किया है.
जसप्रीत बुमराह और टीम मेनेजमेंट ने इस टूर से पहले ही ये साफ कर दिया था कि वो पूरे 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे. चोटों से परेशान रहे बुमराह को बीच-बीच में आराम देना जरूरी है. इसलिए दूसरे टेस्ट में शायद वो नहीं खेल रहे. अगला टेस्ट लॉर्ड्स में होगा, जिसमें बुमराह प्लेइंग 11 में लौटेंगे. इस बात की पुष्टि कप्तान गिल ने खुद कर दी है.
3 बदलावों के साथ उतरे कप्तान गिल
इस मुकाबले में कप्तान गिल ने प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप को लाया गया है. साई सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर आए हैं, जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिली है.
ENG vs IND 2nd Test के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H