ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन से एक ऐसा नाम बाहर हो गया है, जिसने हाल ही में रन बनाकर सबका दिल जीत लिया था। बात हो रही है साई सुदर्शन की, वही बल्लेबाज़ जिन्होंने IPL 2025 में रन बरसाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, लेकिन अब उन्हें सिर्फ एक टेस्ट मैच के बाद ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बता दें कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुदर्शन को इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला, जहां वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। हालांकि, पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए जबकि दूसरी पारी में 30 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन के बाद कई उम्मीदें थीं कि युवा बल्लेबाज़ को और मौके मिलेंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
क्यों बाहर हुए साई सुदर्शन?
बता दें कि साई को प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन के चलते बाहर किया गया है। हालांकि, मैदान पर उनके थ्रो की कमजोरी और कंधे की चोट की खबरें भी सामने आई थीं। उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया, स्लिप में कैचिंग प्रैक्टिस की और लंबा बैटिंग सेशन भी किया। इसके बावजूद, कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट ने करुण नायर को प्रमोट कर तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया।
भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं साई
साई सुदर्शन ने साल 2023 में भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 127 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में उनका औसत 63.50 का रहा है और वे दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने एक T20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है, हालांकि उसमें उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला।
तमिलनाडु से रणजी डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में भी प्रभावशाली रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं। उन्होंने 2022–23 रणजी ट्रॉफी सीज़न में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने दो शतक लगाए थे। अब तक खेले 29 मैचों की 49 पारियों में साई ने 1957 रन बनाए हैं। उनका औसत 39.93 का है और इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
क्या अगला मौका मिलेगा?
साई सुदर्शन का अब तक का सफर बताता है कि टीम इंडिया में सिर्फ रन बनाना काफी नहीं, बल्कि हर मौके को भुनाना ज़रूरी है। एक औसत प्रदर्शन और हल्की चोट उनके रास्ते की रुकावट बन गई। अब निगाहें इस पर हैं कि क्या उन्हें इस सीरीज़ में दोबारा मौका मिलेगा या उन्हें लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा।
ENG vs IND 2nd Test के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H