जयपुर। राजस्थान में मानसून की बारिश ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं. मंगलवार देर रात से मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. कोटा के मोड़क कस्बे में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. यहां घरों, स्कूलों, अस्पतालों और मंदिरों में 4 फीट तक पानी भर गया. कोटा बैराज के 19 में से 8 गेट खोलकर करीब 1.36 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. खड़े गणेश मंदिर और आसपास के इलाके पूरी तरह डूब गए हैं.

अजमेर में हादसा, दीवार गिरने से मौत
अजमेर में दरगाह क्षेत्र नदी जैसा बहने लगा. छबीली गेट के पास शाह जानी मस्जिद के हुजरे की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हो गए. सिविल लाइंस थाना पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो सकी. दरगाह कमेटी ने तुरंत मलबा हटवाया.

चित्तौड़गढ़ में संपर्क कटे गांव
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में गूंजली नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है. पालेर पुलिया पर तीन फीट तक पानी बहने से बिजयपुर, गोपालपुरा, झुपड़िया और गोरसिया के लोग पूरी तरह अलग-थलग हो गए हैं. जवाहर सागर बांध के 2 गेट खोलकर 34 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. राणा प्रताप सागर बांध के भी गेट खुले हैं.

झालावाड़ में घुटनों तक पानी में शादी और प्रेगनेंट महिला का रेस्क्यू
झालावाड़ जिले के खानपुर में बाढ़ के बीच युवक ने घुटनों तक पानी में खड़े होकर शादी की रस्में निभाईं. वहीं, झालावाड़ के गागरोन गांव में आहू नदी में पानी बढ़ने से एक गर्भवती महिला फंस गई. SDRF की टीम ने बोट के जरिए रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.

हनुमानगढ़ में पुल धंसा
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके में जाखड़ांवाली-हनुमानगढ़ मार्ग पर बना पुराना पुल बारिश में धंस गया. प्रशासन मौके पर राहत कार्य में जुटा है.
पाली में नदी के टापू पर फंसे पति-पत्नी
पाली जिले के उदेशी कुआं गांव में गुड़िया नदी उफान पर आ गई. यहां एक दंपती 15 बकरियों के साथ नदी के टापू पर फंस गया. पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

झालावाड़ में पानी में शादी की रस्में
झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में बाढ़ के बीच युवक ने घुटनों तक पानी में खड़े होकर माता पूजन की रस्म निभाई और शादी की रस्में पूरी कीं.
जोधपुर-ब्यावर में भी बारिश
जोधपुर, ब्यावर, टोंक और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. ब्यावर के जैतारण कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड समेत निचले इलाकों में 2 फीट तक पानी भर गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अजमेर और भीलवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बाकी जिलों में येलो अलर्ट है. अगले 3-4 दिन बारिश और तेज होने की संभावना है.

प्रशासन की अपील:
राज्यभर में SDRF की टीमें तैनात हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.