कौन हैं मुकेश अंबानी के राइट हैंड प्रकाश शाह, 75 करोड़ की सैलरी छोड़ बने साधु...
रिलायंस इंडस्ट्रीज में vice president रहे प्रकाश शाह (Prakash Shah) को कारोबारी जगत में मुकेश अंबानी का दायां हाथ माना जाता था.
उन्होंने अपनी शानदार कॉर्पोरेट लाइफ को अलविदा कहकर एक साधारण और आध्यात्मिक जीवन अपनाने का फैसला किया.
63 साल की उम्र में प्रकाश शाह ने रिटायरमेंट लेने के बाद ‘दीक्षा’ ले ली. उनकी पत्नी नाइना शाह ने भी उनके साथ दीक्षा ली.
अपने कॉरपोरेट करियर के दौरान प्रकाश शाह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक संभाला.
इनमें जामनगर पेटकोक गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट और पेटकोक मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिटायरमेंट के वक्त प्रकाश शाह की सालाना सैलरी करीब 75 करोड़ रुपये थी.
दिक्षा लेने के बाद उन्होंने पूरी तरह से सादगी भरा जीवन अपना लिया है. वे नंगे पांव चलते हैं, साधारण सफेद वस्त्र पहनते हैं और अपने जीवनयापन के लिए भिक्षा पर निर्भर रहते हैं.
प्रकाश शाह ने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद IIT बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की.
उनकी पत्नी नाइना शाह कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. इस दंपत्ति के दो बेटे हैं, जिनमें से एक बेटा कुछ साल पहले ही दीक्षा ले चुका है. दूसरा बेटा शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है.
Asia Cup 2025 में किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?