कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना में आज डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे. छात्रों की मांग है कि सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति बिहार सरकार को भी लागू करना होगा. हजारों की संख्या में विभिन्न जिले से छात्र पटना के गांधी मैदान में जुटे और वहां से सीधे डाक बंगला चौराहा की तरफ कूच किए.

पटना पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सीधे राज भवन मार्च करने का जिद करने लगे. राजधानी पटना में कई छात्र संगठन पहले से भी डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग करते रहे हैं. सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल और पारदर्शिता लागू करने की मांग कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

आज विभिन्न जिलों के हजारों छात्र पहुंचे हैं और बिहार में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

छात्रों ने नारा लगाया, ‘डोमिसाइल नीति नहीं तो वोट नहीं.’ प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर हम लोग अपनी मांगों को रखना चाहते हैं. हम लोगों की नहीं सुनी गई तो चुनाव में एनडीए सरकार को वोट की चोट देंगे. 

छात्रों ने कहा कि पिछले महीने पांच जून को भी हम लोग सड़कों पर उतरे थे, लेकिन हम लोगों की मांगों की अनदेखी की गई. पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राज्य कार्य समिति की बैठक में लेंगे भाग