आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को आखिरकार केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। जगदलपुर शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे महाराणा प्रताप चौक पर अब फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस कार्य के लिए स्वीकृति दे दी है। उन्होंने यह जानकारी बस्तर सांसद महेश कश्यप को पत्र लिखकर दी।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने स्थानीय नागरिकों की मांग को प्रमुखता से उठाते हुए नितिन गडकरी से इस मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने जगदलपुर से सुकमा मार्ग को फोर लेन करने और शहर के सबसे व्यस्त चौराहे महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग रखी थी। अब केंद्रीय मंत्री गडकरी ने डीपीआर के आधार पर इस कार्य को शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि सुकमा मार्ग के फोर लेन प्रोजेक्ट को पहले ही वार्षिक योजना 2024-25 में शामिल कर मंजूरी दी जा चुकी है। इस निर्णय से ना सिर्फ शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि बस्तर के विकास को भी नई गति मिलेगी।

सांसद महेश कश्यप ने जताया आभार

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी देने वाली सरकार को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, क्योंकि उनकी सरकार के नेतृत्व में चलने वाली सरकार द्वारा बस्तर को चार-चार रेल लाइन का सौगात मिला है। आज केशकाल में बाईपास मिला है।

उन्होंने कहा कि मैंने 2014 में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और जगदलपुर से कोंटा तक फोर लेन की मांग की थी। साथ ही जगदलपुर शहर के प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप चौक में ओवरब्रिज की भी मांग की थी, क्योंकि लगातार हो रहे एक्सीडेंट के कारण बहुत सारे लोगों को बेवजह मौत का सामना करना पड़ रहा था। महेश कश्यप ने कहा, मैं सबसे पहले हमारे नितिन गडकरी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उन्होंने मेरी जो मांग थी, उसे पूरा करते हुए मेरे नाम से जो लेटर भेजा है और अब डीपीआर और सर्वे के लिए स्वीकृति दे दी है।