Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल है. बिहार में क्राइम का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार नीतीश सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार ने देखा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार: पटना में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- ‘कांग्रेस-राजद जैसी पार्टियों का एक ही उद्देश्य…’

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पिछले एक महीने रेप की पांच घटनाएं हुई हैं. अगर नीतीश कुमार सक्रिय हैं तो क्या उन्होंने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी की? पीड़ित परिवारों से मिले? क्या अधिकारियों पर कार्रवाई की?

इसे भी पढ़ें: ‘चुनाव आयोग भाजपा का आयोग बन गया’, तेजस्वी का सनसनीखेज बयान, कहा- भविष्य में PM मोदी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देंगे

वहीं प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी के प्रोफेसर बनने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये कैसे संभव है कि उनकी कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी 58 साल की आयु में पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हो जाएं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव के बाद जद(यू) दल का अस्तित्व बचने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राज्य कार्य समिति की बैठक में लेंगे भाग