टिहरी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई थी. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था. घटना में 14 लोग घायल हुए थे, जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई थी. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनमें से 2 घायलों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत की यात्राः ट्रक में सवार होकर जा रहे थे 15 कावड़िए, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई हाहाकार, मंजर देख लोगों की कांप गई रूह

बता दें कि घटना ऋषिकेश गंगोत्री हाइवे पर जाजल फकोट के बीच घटी थी. जहां 15 कावड़ यात्री एक ट्रक में सवार होकर ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया. ट्रक पलटने से 14 कावड़िए घायल हो गए थे. वहीं एक की मौत हो गई थी. 8 घायलों का इलाज नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘100 प्रतिशत ई-ऑफिस शीघ्र लागू करें’, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- बायोमैट्रिक उपस्थिति पर ध्यान दें, नहीं तो…

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं 4 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, जिनमें से 2 की मौत हो गई है. 2 गंभीर घायलों का इलाज जारी है.