भदोही। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या (Husband Killed Wife) कर दी। उसके बाद सिंदूर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पत्नी की बेरहमी से हत्या

यह पूरा मामला जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव का है। जहां, रोहित बिंद नाम के युवक ने अपनी पत्नी बसंती की गला रेतकर हत्या (Husband Killed Wife) कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने सिंदूर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद हालत बिगड़ने पर रोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE : ‘ये घटना योगी सरकार की नाकामी का जीता-जागता सबूत है’, व्यापारी की हत्या के बाद अजय राय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात कर साधा निशाना

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे (Husband Killed Wife) में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुरियावां थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की हर संभव पहलुओं से जांच कर रही है।