UP में नोएडा के रियल एस्टेट कारोबारी लोकेश राठी को शक है कि मथुरा की रहने वाली उसकी डॉक्टर पत्नी पाकिस्तान की जासूस है. पाकिस्तानी युवक से शादी करने के बावजूद महिला ने झूठ बोलकर उनसे भी विवाह किया. उनसे विवाह के करीब तीन महीने बाद ही वह लापता हो गई.

कारोबारी ने इस संबंध में केंद्र सरकार और पुलिस से जांच की मांग की है. कारोबारी की अपनी पत्नि से मुकदमे बाज़ी चल रही है. माना जा रहा है यह आरोप उसने घरेलू विवाद क़े चलते पत्नि को फंसाने क़े लिए लगाए है.

कारोबारी लोकेश राठी का दावा है उसकी पत्नी 2004 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए चीन गई थी. चीन में ही उसने 2008 में पाकिस्तान के एक युवक अतीक से शादी कर ली. इस शादी के एक साल बाद उसे बेटा भी हुआ, जो पाकिस्तान में रह रहा है.

उनका दावा है कि चीन में रहने के दौरान महिला कई बार पाकिस्तान गई. 2011 में चीन से भारत आने के बाद वह मई 2012 में पाकिस्तान गई और वहां तीन महीने 17 दिन रही. इसके बाद वह फिर भारत लौटी और एक सप्ताह रुकने के बाद दोबारा पाकिस्तान गई और पांच दिन रही.

लोकेश राठी ने दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी पत्नी के पासपोर्ट की भी जांच की मांग की है. लोकेश राठी के मुताबिक जब उन्होंने अपनी पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो उन्हें और उनके परिवारजनों को अनजान नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलीं.

इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों और दायित्वों के मामलों की समीक्षा, जानें क्या कहा