कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना लिंक हाईवे पर पुरानी छावनी चौराहा के पास एक वीडियो कोच बस में अचानक से  आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए बस में सवार यात्री चलती बस से कूदते नजर आए।  

मौके पर पहुंची दमकल की टीम 

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इधर सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह पूरी घटना सड़क पर भारी दहशत का कारण बन गई। घटना पुरानी छावनी चौराहा के ऋतुराज होटल के सामने की है। बताया जा रहा है कि सड़क पर दौड़ रही बस पर अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया, इसके चंद सेकंड बाद ही बस में आग लग गई। 

यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान 

इस दौरान बस के अंदर यात्री भी सवार थे, जैसे ही उन्होंने आग लगते देखा, अपनी जान की परवाह किए बिना ही बाहर की ओर कूदने लगे। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H