भानुप्रतापपुर। दुर्गूकोंदल के ग्राम डांगरा में आज शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि पिता सुरेश दर्रो और उनके बेटे रीतेश दर्रो के एक-एक पैर कटकर अलग हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना दुर्गूकोंदल पुलिस को दी। थाना प्रभारी प्रह्लाद पटेल ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में बच्चे का पैर कटकर दूर जा गिरा था, जिसे ढूंढ़ने में पुलिस और लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
भानुप्रतापपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल पिता-पुत्र कोयलीबेडा विकासखंड के हेतले गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बलदेव मरकाम, जो भुसकी गांव का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है और उन्होंने ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H