इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में बाइक सवार दो युवक निर्माणाधीन ब्रिज से गिर गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. कोई साइन बोर्ड नहीं होने के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

दरअसल, इंदौर-मुक्ताईनगर हाइवे पर ब्रिज का काम अधूरा पड़ा हुआ है. आज बुधवार को बाइक सवार युवक इसी ब्रिज से गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के जेब में मिले कागज और मोबाइल के आधार कार्ड से पहचान छापरा निवासी संजय ढाकसे (32) और धर्मेंद्र कोहरे (35) के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें- चलती बस में लगी भीषण आग: यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान, देखें दिल दहला देने वाला Video

इसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. पुलिस ने सिविल अस्पताल में शवों का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि साइन बोर्ड नहीं होने के कारण ऐसी घटना हो रही है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- तार टूटने से स्कूल में फैला करंट का डर: दहशत में आए बच्चे, छात्रों की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H