प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले के रामपुर प्रखंड में आयोजित किसान महासम्मेलन में बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ट्रैक्टर से पहुंच कर किसानों की समस्याओं को लेकर गरजे। ट्रैक्टर से उनके आगमन पर राजद समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन के मंच से उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारें सिर्फ चुनावी वादे करती हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा। उन्होंने विशेष रूप से दुर्गावती जलाशय परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जलाशय बने सालों बीत चुके हैं, पर आज तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया। इसका मुख्य कारण यह है कि उतनी मात्रा में जल पहुंचाने योग्य नहरें बनी ही नहीं। उन्होंने कहा कि अगर यह व्यवस्था समय पर कर दी जाती, तो कैमूर के किसानों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
किसानों से रिश्वत का गंभीर आरोप
सभा के दौरान सुधाकर सिंह ने एक और बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में किसानों से पैक्स के माध्यम से धान खरीद के दौरान प्रति क्विंटल पर 300 रु रिश्वत ली जाती है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है, क्योंकि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने सरकार की चुप्पी को संदिग्ध बताते हुए कहा कि जब तक सत्ता में बैठे लोग खुद इसमें शामिल न हों, तब तक इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार संभव नहीं है।
जदयू का भाजपा में विलय तय
राजनीतिक भविष्य की ओर इशारा करते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जदयू पूरी तरह से भाजपा में विलीन हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी केवल जनता को भ्रमित करने के लिए दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ने का नाटक कर रहे हैं। लेकिन वास्तव में दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
सभा में दिखा राजद का दमखम
इस किसान महासम्मेलन में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध महतो राज्य युवा अध्यक्ष राजेश यादव, बिरेन्द्र कुशवाहा समेत कई स्थानीय और प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित रहे। सुधाकर सिंह खुद ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल पर पहुंचे जिससे किसान और आम जन में उत्साह का माहौल रहा। सभा के दौरान कई वक्ताओं ने किसानों के लिए बेहतर सिंचाई व्यवस्था, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और बिचौलियों से मुक्ति जैसी मांगें उठाईं। किसान महासम्मेलन में सांसद सुधाकर सिंह का आक्रामक तेवर और सरकार पर लगातार निशाना यह साफ संकेत देता है कि राजद अब किसानों को लेकर आंदोलन के मूड में है। आने वाले चुनावों में यह मुद्दा निश्चित रूप से राजनीतिक गर्मी बढ़ाएगा।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें