रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश गुप्ता आज लाइव डिबेट बेहद भावुक हो गए. भावुकता नरेश गुप्ता इस कदर बह गए कि आंखों आँसू बहने लगा और वे रोने लगे. ये सबकुछ हुआ स्वराज एक्सप्रेस पर आयोजित लाइव डिबेट के दौरान. दरअसल स्वराज एक्सप्रेस चैनल पर आज भाजपा विधायकों के दंतेवाड़ा दौरे को लेकर चर्चा आयोजित थी. इसमें भाजपा की ओर नरेश गुप्ता, कांग्रेस की तरफ से धनंजय ठाकुर और वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई शामिल थे. चर्चा की शुरुआत सामान्य तरीके से हुई लेकिन बहस आगे बढ़ते ही भाजपा और कांग्रेस में टकराहट बढ़ने लगी. बार-बार जिक्र दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की होने की. इसी दौरान नरेश गुप्ता पहले थोड़े आक्रोशित हुए, लेकिन फिर अपने साधी विधायक की मौत को लेकर भावुक हो गए. आगे जो हुआ उसे आप इस वीडियो में देखिए…
लाइव डिबेट
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=J6NHfCpYfMY[/embedyt]