सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में इन दिनों बारिश की वजह से नदियां और झरने उफान पर हैं। इस बीच एक बेहद अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जहां सैलाना के दोनों केदारेश्वर महादेव का बरसाती झरना उफान पर दिखा। इस दौरान पहाड़ों को चीरते हुए झरने के पानी ने एक साथ दो शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया।
सैलाना नगर से 5 किलोमीटर दूर अडवानिया रोड पर स्थित 200 वर्ष पुराना अति प्राचीन बडे केदारेश्वर महादेव मंदिर है। साथ ही सरवन रोड पर स्थित कल्याण केदारेश्वर महादेव भी है। बता दें कि मंगलवार-बुधवार देर रात से हुई तेज मूसलाधार बारिश ने बाबा केदारेश्वर महादेव का बरसाती झरना उफान पर ला दिया। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते रहे और झरने का आनंद लिया।
झरना इतना भयंकर उफान पर था कि प्राचीन कुंड के ऊपर से बारिश का पानी पूरा मंदिर परिसर मे बहता दिखाई दिया। इस दौरान ऐसा लगा मानों यह बरसाती झरना बाबा केदारेश्वर महादेव की शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहता हो। इसी तरह कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर का भी तीनों पानी का बरसाती झरना पहाड़ों को चीरता हुआ दिखाई दिया। इस घटना का अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें