Reliance Jio FWA customers in MP-CG: अमेरिका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी टी-मोबाइल को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बनने की राह पर रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल में सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े हैं।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की मई 2025 की रिपोर्ट में एक बार फिर जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को जोड़ा है। मई 2025 में रिलायंस जियो से 4.2 लाख मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं। वहीं, जियो फाइबर और FWA जियो एयर फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को 54 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने अपनाया है।
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सभी टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 8.1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और वायरलाइन ब्रॉडबैंड उपभोक्ता 24.9 लाख से ज्यादा हैं। इसमें जियो के मोबाइल ग्राहक 4.6 करोड़ और ब्रॉडबैंड ग्राहक 13.9 लाख से कहीं अधिक हैं। साथ ही मार्केट शेयर पर गौर करें तो मोबाइल उपभोक्ता में बाजार हिस्सेदारी 56.7 प्रतिशत और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में मार्केट शेयर 56.1 प्रतिशत है।
फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) को सरल शब्दों में समझें तो घरों व दफ्तरों में उपलब्ध वाई-फाई सर्विस को FWA यानी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस कहा जाता है। ICICI सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस जियो के पास जून 2025 तक दुनिया के सबसे अधिक FWA ग्राहक होने की संभावना है। वर्तमान में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल की सबसे बड़ी FWA यानी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो है।
गौरतलब है कि जियो के पास मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में मौजूद कुल 5G क्षमता का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा है, जो कि दोनों प्रदेशों के सभी 88 जिलों में उपलब्ध है। रिलायंस जियो की उन्नत स्टैंडअलोन ट्रू5जी सेवा की पहुंच दोनों राज्यों के शहरी क्षेत्रों के साथ गांव-गांव तक है। इसी वजह से उद्यमियों के साथ सुदूर इलाके में रहने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं की ब्रॉडबैंड सेवा के लिए पहली पसंद रिलायंस जियो की फाइबर और एयर फाइबर सेवा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H