Bihar Top News Today 2 july 2025 : बिहार (BIHAR) में आज बुधवार दो जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पटरी से उतरी मालगाड़ी
सहरसा जंक्शन स्थित माल गोदाम के पास बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी की अंतिम बोगी शंटिंग के दौरान अचानक पटरी से उतर गई (डिरेल)। सौभाग्यवश बोगी पलटी नहीं, जिससे एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ दूरी तक रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक पर तीन से चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
जन सुराज के साथ मनीष कश्यप
चर्चित यूट्यूबर और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाले मनीष कश्यप अब सक्रिय राजनीति में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वे 7 जुलाई 2025 को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होंगे। इस खबर की पुष्टि उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए की, जिसमें उन्होंने लिखा मैं जन सुराज के साथ नया बिहार बनाने का भागीदार बन रहा हूं। मनीष ने दो तस्वीरें साझा की हैं एक में वे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को भारतीय संविधान की प्रति भेंट करते नजर आ रहे हैं और दूसरी में दोनों साथ खड़े हैं। यह कदम बिहार की राजनीति में कई संकेत दे रहा है।
किसानों की समस्याओं पर गरजे राजद सांसद
कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड में आयोजित किसान महासम्मेलन में बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ट्रैक्टर से पहुंच कर किसानों की समस्याओं को लेकर गरजे। ट्रैक्टर से उनके आगमन पर राजद समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन के मंच से उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारें सिर्फ चुनावी वादे करती हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा। उन्होंने विशेष रूप से दुर्गावती जलाशय परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जलाशय बने सालों बीत चुके हैं, पर आज तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया। इसका मुख्य कारण यह है कि उतनी मात्रा में जल पहुंचाने योग्य नहरें बनी ही नहीं। उन्होंने कहा कि अगर यह व्यवस्था समय पर कर दी जाती, तो कैमूर के किसानों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
लालू यादव की तुलना भगवान से
बिहार की राजनीति एक बार फिर नेताओं की भक्ति और बयानबाजी के बीच झूलती नजर आ रही है। राजद की विधान पार्षद (MLC) उर्मिला ठाकुर ने मुजफ्फरपुर में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए लालू यादव की तुलना भगवान शंकर से कर दी। उन्होंने कहा, महादेव के बाद अगर कोई कलयुग में जिंदा भगवान हैं, तो वह लालू प्रसाद यादव हैं। साथ ही उन्होंने अंबेडकर को भी कलयुग का सच्चा भगवान बताया और कहा कि उनके विचारों को जमीन पर उतारने का काम लालू यादव ने किया।
युवाओं के लिए नीतीश ने खोला चुनावी पिटारा
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कर दी है। ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना’ (CM-PRATIGYA) को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। इस योजना के जरिए सरकार 2025-26 से 2030-31 तक एक लाख युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देने जा रही है।
बिहार में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ
बिहार में चुनावी साल है. बिहार में क्राइम का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार नीतीश सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार ने देखा है।
सड़कों पर उतरे छात्र
राजधानी पटना में आज डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे. छात्रों की मांग है कि सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति बिहार सरकार को भी लागू करना होगा. हजारों की संख्या में विभिन्न जिले से छात्र पटना के गांधी मैदान में जुटे और वहां से सीधे डाक बंगला चौराहा की तरफ कूच किए।
दो गुटों में हिंसक तनाव
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में 2 गुटों के बीच बढ़ते हिंसक तनाव ने मारपीट का रूप ले लिया. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के नजदीक चिलहरी और प्रतापसागर गांव के बीच हुई, जहां पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुटों के बीच तीव्र संघर्ष शुरु हो गया।
बीजेपी का बना चुनाव आयोग
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा का आयोग बना गया है।
चुनाव से पहले पोस्टर वॉर
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. जब भी राजनीति के खांचे में बिहार को रखा जाता है, कहते हैं केंद्र का रास्ता बिहार हुए बिना नहीं गुजरता. बिहार में फिलहाल चुनावी सरगर्मी है. आरोप-प्रत्यारोप के बाण छोड़े जा रहे हैं. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पोस्टरवार जारी है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें