मुकेश सेन, टीकगमढ़. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में एक लंबे समय से महिला और पुरुष के बीच घटते लिंगानुपात के चलते वहां लड़कियों की कमी होने लगी है। जिसके चलते वहां के लोग शादी के लिए दलालों के माध्यम से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से महिलाओं को झांसा देकर पैसों में खरीद कर ले आते है और दिखावे के लिए औपचारिक रूप से मंदिरों में शादी कर उन्हें पत्नी बनाकर घर में रख लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला टीकमगढ़ से सामने आया है। छत्तीसगढ़ की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि रिश्ते में चाचा लगने शख्स ने उसे शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। शादी के बाद पति धंधा करवाता था।

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की रहने वाली महिला ने पति राजेश घोष पर आरोप लगाया है कि वह उससे न केवल वेश्यावृत्ति कराता है, बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता है। जिससे तंग आकर उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति उससे वेश्यावृत्ति करवाता है और उससे मिले सारे पैसे वह न केवल छीन लेता है, बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता है। पीड़िता पिछले दो दिनों से अपनी शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगा रही थी। लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी। लेकिन आज बुधवार को महिला जिद पर अड़ गई.

आरोपी पति

इसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामूली धाराओं में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का कहना है कि चाचा रामजनक ने विजय घोष के जरिए राजेश घोष को डेढ़ लाख में बेच दिया था। विजय घोष खैराई के रहने वाला है। वह विजय घोष के साथ उसके गांव में रहने लगी थी। कुछ दिन तो सब ठीक चला। इसके बाद वह उससे गांव में धंधा करवाने लगा। इसके बाद वह उसे लेकर इंदौर और ग्वालियर भी ले गया। जहां उससे वो यही काम करवाता था।

पीड़िता का कहना है कि इस धंधे से मिलने वाला सारा पैसा पति छीन लेता था और बेरहमी से मारपीट भी करता है। इधर, थाना प्रभारी उपेंद्र छारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H