Today’s Top News : पूर्व राज्यपाल डॉ. शेखर दत्त का निधन, तीन माह के चावल वितरण की समय-सीमा में बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ में GST कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त, शराब की बोतल में मकड़ी का टुकड़ा, बंधक बनाकर महिला से दरिंदगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ प्रशासक डॉ. शेखर दत्त का बुधवार को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों राशनकार्डधारियों को राहत देते हुए चावल उत्सव के तहत तीन माह के चावल वितरण की समय-सीमा 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय भारत सरकार द्वारा राज्यों की मांग पर लिया गया है। साथ ही चावल वितरण को लेकर सभी कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग के कार्यों एवं राजस्व संग्रहण की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कर संग्रहण बढ़ाने के उपायों पर कार्य करने के निर्देश दिए।
राजनांदगांव। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ऐसा सभी ने कहीं न कहीं तो सुना ही होगा, लेकिन आज तो गजब हो गया. शराब की शीशी में मकड़ी के शरीर के टुकड़े निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला छुरिया क्षेत्र का है. ग्राम पंचायत गैदाटोला में एक मदिरा प्रेमी ने शासकीय शराब दुकान से शोले प्लेन देशी मदिरा की 180 एमएल की शीशी खरीदी. जब शराब पीने के लिए जा रहे थे तभी अचानक उसको शीशी के अंदर कुछ तैरते हुए दिखाई दिया, जबकि शीशी सील पैक थी. ध्यान से देखने पर पता चला कि उस सील पैक शीशी के अंदर शराब के साथ एक मरी हुई मकड़ी का हिस्सा तैर रहा है।
धरसींवा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। काम का झांसा देकर एक मजदूर महिला को घर बुलाया गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई, जब वह अपनी आबरू बचाकर वहां से भागी और मदद के लिए सेलून गई तो वहां इंसान के शकल में बैठा दरिंदा उसे 16 घंटे तक बंधक बनाया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला धरसींवा इलाके का है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –