पटना: राजधानी पटना में आज गुरुवार (3 जुलाई) को पेड़ों की छंटाई के चलते दर्जनों इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है ताकि बिजली लाइनों में कोई बाधा न आए. जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हथिखाना मोड़, मैनपुरा, खरंजा रोड, सगुना गैस गोदाम रोड, सगुना मोड़, मधुपाली कॉलोनी, सगुना गांधी मूर्ति, विश्वेश्वरैया नगर, कुसुमपूरम कॉलोनी, अभियंता नगर, सर्विस लेन गोला रोड, शिवपुरी, ममता अपार्टमेंट, कामाख्या भवन, सीपी ठाकुर पथ, हारून नगर और स्टेशन रोड जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

अन्य क्षेत्रों में भी बिजली कटौती का असर


इसके अलावा बजरंग बली कॉलोनी, सीआईएसएफ कैंपस, फुलिया टोला, एम्स गोलंबर, गौरी शंकर मंदिर, गायघाट गुरुद्वारा, आलमगंज, गुलजारबाग पॉलिटेक्निक, कन्टाही घाट, भद्र घाट, पटनदेवी गेट, पटनदेवी कॉलोनी, पटनदेवी पार्क, पुराना प्रणामी मंदिर और शाही ईदगाह रोड में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक यहां रहेगा पावर कट

पाटलिपुत्र और राजीव नगर क्षेत्रों में भी बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है. भूषण भवन, नगर निगम गेट, महाराजगंज, न्यू सिटी कोर्ट, चैतन्य मंदिर और जजेज आवास में सुबह से दोपहर तक बिजली नहीं रहेगी. वहीं, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बीएनआर रोड, चौधरी टोला, आजाद नगर, शीश महल, टेकारी रोड, काली घाट और नारायण बाबू की गली में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके बाद दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, गोलंबर जीडी मिश्रा पथ, चौराहा रोड और राजीव नगर रोड नंबर 21 से 23 तक बिजली कटौती होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, सभी 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिनों का मौसम?