रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेगा. मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे अपने निवास सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 11:55 बजे मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर पहुंचेंगे. दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक वे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक राज्य में डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री 3:00 से 5:00 बजे तक कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. शाम 5:00 बजे वे मंत्रालय से प्रस्थान कर 5:25 बजे अपने निवास, रायपुर लौटेंगे, जहां उनका शेष कार्यक्रम आरक्षित रहेगा.


महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक जुलाई को सत्रहवीं किस्त का भुगतान जारी कर दिया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है. योजना के तहत अब तक लगातार 17 महीनों में 11081.68 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है. कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है. ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किस्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके.
राजधानी में आज
मंगल प्रवेश
चातुर्मास के लिए उपाध्याय प्रवर मनीष सागर महाराज का मंगल प्रवेश, विवेकानंद नगर के श्रीज्ञान वल्लभ उपाश्रय में. सुबह 7.30 बजे से भव्य वरघोड़ा सदर बाजार जैन मंदिर से श्री संभवनाथ जिनालय विवेकानंद नगर तक.
निःशुल्क कोचिंग
शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिन्दी माध्यम स्कूल के 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की एवं 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए अकाउंट्स की निःशुल्क कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में.
निःशुल्क योग प्रशिक्षण
गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी के हॉल में निःशुल्क योग का प्रशिक्षण, सुबह 7 से 8 बजे तक.
मंत्रालय-संचालनालय का ई-ऑफिस नेटवर्क रहा ठप
रायपुर. नवा रायपुर स्थित राज्य मंत्रालय (महानदी भवन) और संचालनालय (इंद्रावती भवन) का कामकाज बुधवार को दिनभर प्रभावित हुआ. सुबह कार्यालय खुलते ही सामान्य प्रशासन विभाग ने ई-ऑफिस में तकनीकी समस्या आने की जानकारी दी और एनआईसी के नेटवर्क के जरिए काम करने का अलर्ट किया. इसके चलते दिनभर ई-ऑफिस का कामकाज ठप रहा और दिनभर की मशक्कत के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने शाम 4.52 बजे सुधार हो जाने की जानकारी दी.
एकमुश्त चावल अब 31 जुलाई तक मिलेगा
रायपुर. राज्य शासन ने वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 तक का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी जिला कलेक्टर व प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन को निर्देशित किया गया है.