Amarnath Yatra 2025. अमरनाथ यात्रा की शुरुआत बुधवार से हो गई है. जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना किया. बुधवार सुबह 5 बजे LG मनोज सिन्हा ने जम्मू के भगवती नगर से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे रवाना किया. इस दौरान शिव भक्तों के हर-हर महादेव और ‘बम बम भोले’ के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) के पहले जत्थे में 3500 से ज्यादा यात्री रवाना हुए हैं. यात्रा की शुरुआत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भक्तगणों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें लिखा है कि ‘श्रद्धा, साधना और शिवभक्ति से ओत-प्रोत, सनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है. संपूर्ण सृष्टि के लिए कल्याण को सुनिश्चित करती इस पुण्यमयी यात्रा पर प्रस्थान कर रहे समस्त भक्तगण को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन का परम सौभाग्य सभी श्रद्धालुओं के जीवन को मंगलमय बनाए. जय बाबा अमरनाथ!’
इसे भी पढ़ें : बेसहारों का सहारा बनी योगी सरकार : निराश्रित महिलाओं के खाते में डाले तीन हजार, 35 लाख महिलाएं हुई लाभान्वित
बता दें कि बुधवार को 146 वाहनों में जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना किया गया. यात्रियों का यह जत्था 3 जुलाई को पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेगा. जम्मू के भगवती नगर स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस कैंप से यात्रियों का यह जत्था श्रीनगर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ.
38 दिन तक चलने वाली ये यात्रा (Amarnath Yatra 2025) पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी. यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा. पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे. इस साल अब तक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जबकि तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं. ये सेंटर रोज दो हजार श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.
ड्रोन, स्नाइपर, डॉग और बम स्क्वॉड की तैनाती
इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के कई पैरामीटर से गुजरना होगा. इसके बाद ही श्रद्धालु टांजिट कैंप से आगे की यात्रा कर सकेंगे. संदिग्ध गतिविधियों और आतंकियों पर नजर रखने के लिए यात्रा मार्ग पर हाई-टेक कैमरे लगाए गए है. साथ ही संदिग्धों की पहचान के लिए फेस रिकॉग्नाइज कैमरे भी लगाएं गए हैं. जगह-जगह ड्रोन, स्नाइपर डॉग्स और बम स्क्वॉड की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह स्कैनर लगाएं गए हैं.
कितने श्रद्धालुओं का हुआ रजिस्ट्रेशन?
इस बार रोजाना 15,000 श्रद्धालुओं को पहलगाम और बालटाल के रास्ते अमरनाथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. अब तक करीब सवा तीन लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस बार भी श्रद्धालु ऑन स्पॉट भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. अमरनाथ यात्रा के लिए यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों में उत्साह साफ दिख रहा है. भोले के भक्त बाबा के जयकारे लगा रहे हैं. इनका एक ही संकल्प है, एक बार बाबा बर्फानी के दर्शन हो जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें