Sheesh Mahal Vs Maya Mahal: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राज निवास मार्ग पर स्थित बंगला नंबर- 1 में शिफ्ट होने जा रही हैं। दिल्ली सीएम के नए बंगले (Delhi CM New Bungalow) में लग्जरी सुविधाओं का तड़का लगाने के लिए PWD ने 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। इन रुपयों से दिल्ली सीएम के बंगले में 24 AC, 5 टीवी, 3 बड़े झूमर समेत कई और इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स और उपकरणों की सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है। हालांकि टेंडर जारी होने के साथ ही यह विवादों के घेरे में आ गई है। सीएम बंगले को चमकाने के लिए 60 लाख खर्च को लेकर AAP-BJP में जुबानी जंग छिड़ गई है। आप ने इसे मायामहल करार दिया है। ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर सीएम हाऊस को लेकर राजनीति चरम पर दिख सकती है। लोगों के इस बार शीशमहल Vs मायामहल की पॉलीटिक्स देखने को मिलेगी।

हरियाणा रोडवेज बस के आगे रईसजादे फॉर्च्यूनर चलाते हुए लहरा रहे थे पिस्टल; ड्राइवर ने हॉर्न दिया, नहीं साइड दिया तो उतरकर लगाया चांटे पर चांटा, देखें वीडियो

दरअसल सीएम रेखा गुप्ता को दो बंगले आवंटित किए गए हैं– बंगला नंबर 1 और बंगला नंबर 2… बंगला नंबर 1 में जहां वह खुद रहेंगी। जबकि बंगला नंबर 2 को उनका कैंप ऑफिस बनाया जाएगा। फिलहाल यह टेंडर सिर्फ बंगला नंबर 1 के लिए जारी हुआ है।

पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित, दोनों देशों ने कई अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा जारी टेंडर में बताया गया है कि मरम्मत का पहला चरण जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगा और इसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल अपग्रेड किए जाएंगे। PWD की ओर से जारी टेंडर के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले फर्स्ट फेज में इलेक्ट्रिकल सिस्टम की अपग्रेडिंग होगी। इसमें 80 लाइट्स और फैन पॉइंट्स की रीवायरिंग की जाएगी। साथ ही दो टन की क्षमता वाले 24 एयर कंडीशनर (जिस पर 11 लाख रुपए से अधिक खर्च अनुमानित), 23 एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन और 16 वॉल फैन लगाए जाएंगे।

इसके अलावा बंगले में 115 लाइट यूनिट्स (इनमें वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और 3 बड़े झूमर शामिल हैं) लगाए जाएंगे। जिनकी कुल लागत 6.03 लाख रुपए आंकी गई है। सामान्य हॉल के लिए 16 निकेल फिनिश फ्लश सीलिंग लाइट, 7 पीतल की सीलिंग लैंटर्न, 8 पीतल और ग्लास वॉल लाइट्स खरीदी जाएंगी. साथ ही 5 टीवी यूनिट्स भी प्रस्तावित हैं।

दिल्ली पुलिस ने 45 दिन पहले जिसे भेजा था बांग्लादेश, फिर छापे में उसी घर से पकड़ाया, सामने आई अजब कहानी

इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर खर्च होंगे 60 लाख

PWD की ओर से जारी टेंडर डॉक्युमेंट के अनुसार, मुख्यमंत्रीआवास में ये इलेक्ट्रिक और घरेलू उपकरण लगाए जाएंगे…

  • 5 LED टीवी की खरीद और इंस्टॉलेशन पर 9.3 लाख रुपये
  • 14 एयर कंडीशनर (AC) की खरीद पर 7.7 लाख रुपये
  • 14 CCTV कैमरे के लिए 5.74 लाख रुपये
  • UPS सिस्टम की स्थापना पर 2 लाख रुपये
  • 23 रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन के लिए 1.8 लाख रुपये
  • एक OTG (ओवन टोस्ट ग्रिल) की कीमत 85 हजार रुपये
  • एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत 77 हजार रुपये
  • एक डिशवॉशर की कीमत 60 हजार रुपये
  • एक गैस चूल्हा की कीमत 63 हजार रुपये
  • एक माइक्रोवेव की कीमत 32 हजार रुपये
  • 6 गीजर के लिए 91 हजार रुपये

लाइटिंग और साज-सज्जा पर भी खर्च

बंगले की रोशनी व्यवस्था और आंतरिक साज-सज्जा के लिए भी टेंडर में बड़ा बजट निर्धारित किया गया है। बंगले में 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट्स और 3 बड़े झूमर लगाए जाएंगे। लाइटिंग संबंधित सभी कार्यों की कुल लागत 6,03,939 रुपये तय की गई है।

आप-कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

इस खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। AAP ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि CM रेखा गुप्ता अपने ‘मायामहल’ पर करोड़ों खर्च कर रही है। जबकि दिल्लीवाले बिजली, पानी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। AAP ने आरोप लगाया कि जनता रोजगार और घर बचाने की लड़ाई लड़ रही है, वहीं सरकार झूमर, AC और टीवी पर जनता का पैसा उड़ा रही है।

वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि ‘शीशमहल’ करते-करते अपने लिए रंग महल बनवाया जा रहा है। जिस दिल्ली के लोग अपना घर ढहाये जाने पर बुलडोज़र के सामने लेटने को मजबूर हैं, वहां की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक नहीं दो बंगलों को साथ मिलाकर रहेंगी और रेनोवेशन सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। सुप्रिया ने कहा कि बढ़िया वाले 24 AC, महंगे झूमर, बड़े से 5 TV, गीजर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, महंगा वाला माइक्रोवेव, 115 लैंप,  जगमग झिलमिल वॉल और हैंगिंग लाइट्स और रिमोट कंट्रोल वाले 23 पंखे लगाए जा रहे हैं. मज़े ही मज़े।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m