कुंदन कुमार, पटना। पटना मेट्रो की शुरुआत 15 अगस्त से हो रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले चरण में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो को चलाया जाएगा, जिसकी दूरी लगभग 6.50 किलोमीटर है. इसको लेकर अब किराया भी तय कर लिया गया है.

15 रुपए होगा मिनिमम किराया

पटना मेट्रो का मिनिमम किराया 15 रुपए होगा. यह मेट्रो रेड लाइन मेट्रो कहलाएगी. फिलहाल पटना मेट्रो का किराया तय हो चुका है, जो यात्री पाटलिपुत्र बस स्टैंड से मलाही पकड़ी तक का सफर करेंगे. इसके लिए उन्हें 30 रूपये किराया चुकाना होगा. बता दें कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत तीन कोच वाली ट्रेन से हो जाएगी. जिसमें एक बार में 150 यात्री बैठ सकेंगे. वहीं भविष्य में जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकेगी.

बिजली दरों पर तय होगा किराया

पटना मेट्रो अधिकारी के अनुसार अगर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा नो प्रॉफिट नो लॉस पर उन्हें बिजली उपलब्ध कराई जाएगी तो किराया यही रहेगा. वैसे अभी तक बिजली कंपनी ने इस बात पर विचार नहीं किया है. ऐसे में बिजली दरों के आधार पर मेट्रो का किराया बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- सावधान पटना! आज गुरुवार को पटना के इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल, देखें पूरी लिस्ट