Mukesh Sahni News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गई हैं. इस बीच महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो महागठबंधन के लिहाज से ठिक नहीं है.
‘बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं’
दरअसल एक ताजा इंटरव्यू में मुकेश सहनी ने कांग्रेस को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि, बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है वो उपचुनाव तक हार रही है. एक सवाल के जवाब में मुकेश सहनी ने यह भी साफ किया कि वे खुद भी चुनाव लड़ेंगे और अपने उम्मीदवार भी मैदान में उतारेंगे. यहां तक की इलाका और सीट भी खुद तय करेंगे. हालांकि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
‘…तो आज कुछ और होती तस्वीर’
इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि 2020 में महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जाना उनकी एक राजनीतिक भूल थी. अगर उस समय सीटों को लेकर समन्वय बन गया होता, तो आज तस्वीर कुछ और होती. सहनी ने कहा कि, “अगर तेजस्वी यादव सीटों को ठीक से मैनेज कर लेते, तो हम दोनों आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री होते.”
सीट बंटवारे को लेकर दिया यह बयान
वहीं, 2025 में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी ने बताया कि, इस पर लगातार मंथन चल रहा है. सभी दलों की ताकत और प्रभाव के आधार पर सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी. इसके लिए एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है और संभावित सीटों की सूची तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिनके पास जितने मजबूत उम्मीदवार होंगे, उन्हें उतनी ही प्राथमिकता दी जाएगी.
गौरतलब है कि महागठबंधन का हिस्सा होते हुए मुकेश सहनी का यह बयान कांग्रेस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की सहनी के इस बयान पर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें