लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार 27 आईएमएलसी नोड्स (IMLC Nodes) की स्थापना करेगी. प्रदेश में 13,240 एकड़ में इस प्रोजेक्ट की स्थापना होगी. सीएम के निर्देशानुसार यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की ओर से इस प्रोजेक्टर की कार्य योजना तैयार की गई है. इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा हिस्सा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के करीब होगा.

इसे भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2025 : यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने दी बधाई, भक्तों के मंगलमय जीवन को लेकर की कामना

जानकारी के मुताबिक 4723 एकड़ क्षेत्र में आईएमएलसी नोड का निर्माण होगा. वहीं गंगा एक्सप्रेसवे के 11 जिलों में नोड्स की स्थापना होगी. कुल 3707 एकड़ में आईएमएलसी नोड्स की स्थापना होगी. इसी तरह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के करीब 3 जिलों में कुल 913 एकड़, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 5 जिलों में 3383 एकड़ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 514 एकड़ क्षेत्र में स्थापना होगी.